दीवाली से पहले ही धर्मनगरी काशी का माहौल रोशनी और उत्सव से भर गया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बीएचयू में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में पूरा कैंपस दीपों की जगमगाहट से नहा उठा। सड़कों से लेकर विभिन्न संकायों और विभागों तक हजारों दीप जलाए गए, जिनकी रोशनी ने माहौल को दिव्य बना दिया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने दीपों से आकर्षक स्लोगन और आकृतियाँ बनाईं, जो आयोजन का केंद्रबिंदु रहीं। वहीं, कला संकाय की छात्राओं ने 35 रंग-बिरंगी रंगोलियां तैयार कीं, जिनमें प्रभु श्रीराम की झलक भी दिखाई दी। इन रंगोलियों को दीपों से सजाकर और भी भव्य रूप दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लास से भर दिया।बीएचयू की छात्रा विपुल ने बताया, “हमें बहुत अच्छा लग रहा है इस उत्सव में शामिल होकर। कला संकाय की इमारत खूबसूरती से सजी है और रंग-बिरंगी रंगोलियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं।”दीपों की रोशनी, रंगोलियों की चमक और संगीत की धुनों से बीएचयू का दीपोत्सव एक अद्भुत और यादगार अनुभव बन गया।