नाटी इमली स्थित गणेश मंडपम में सर्व वैश्य समाज द्वारा भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस वर्ष समारोह को देश के वीर सैनिकों को समर्पित किया गया, जिसमें शहीदों के सम्मान में “एक दीप शहीदों के नाम” अर्पित किया गया।मुख्य अतिथि मंत्री रविंद्र जायसवाल ने माता लक्ष्मी की आरती उतारी और कहा कि वैश्य समाज सदैव राष्ट्र निर्माण में अग्रणी रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होकर देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान देने का आह्वान किया।समिति के अध्यक्ष आर. के. चौधरी ने दीपावली को वैश्य समाज का प्रमुख पर्व बताते हुए समाज सेवा और संगठन पर बल दिया। वहीं महामंत्री दीपक बजाज ने बताया कि समाज शिक्षा, उद्योग और व्यापार के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहा है।
कार्यक्रम में लकी ड्रा के तहत टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित 50 सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वैश्य समाज के पदाधिकारियों और अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़ों को सम्मानित किया। शंकरा बैंड की भक्ति प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।समारोह में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल हुए। आयोजन समिति की ओर से माता लक्ष्मी और माता अन्नपूर्णा का “धन-धान्य रूपी खजाना” वितरित किया गया, जिसे पाकर सभी भावविभोर हो उठे।
.jpeg)
