कबीर मठ क्षेत्र की दुकानों में सेंध लगाकर की गई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

शिवपुर थाना क्षेत्र में  की रात चोरों ने कबीर मठ (नेपालीबाग के पास) में जमकर तांडव मचाया। एक ही रात में चार अलग-अलग स्थानों पर सेंधमारी कर चोरों ने नकदी, चांदी-सोना और मंदिर का दानपात्र तक नहीं छोड़ा। इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।पहली वारदात नीरज पेंट्स एंड हार्डवेयर स्टोर में हुई, जहां चोरों ने पिछली दीवार में सेंध लगाकर 15-16 हजार रुपये नकद और हजारों रुपये का पेंट सामान चोरी कर लिया। दुकान के संचालक धीरेंद्र कुमार गिरी ने इसकी लिखित तहरीर शिवपुर थाने में दी दूसरी घटना सटी हुई दिव्या चश्मा घर में हुई। यहां भी चोरों ने दीवार में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। दुकान मालिक दीपक दीक्षित ने पुलिस को इसकी सूचना दी।तीसरी और सबसे बड़ी चोरी संतोष कपड़ा घर एवं स्वर्ण अलंकार में हुई। 

चोरों ने यहां से करीब 2 किलो चांदी, सोने की नथिया, छह सोने की अंगूठियां और लाखों रुपये का अन्य सामान पार कर दिया। संचालक संतोष सेठ ने पुलिस को तहरीर दी।चौथी घटना परमानंदपुर स्थित दुधहिया पोखरी पर बने शनि देव मंदिर में हुई, जहां दानपात्र तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये उड़ा लिए।गौरतलब है कि धनतेरस के दिन ही कबीर मठ क्षेत्र में पांच दुकानों में चोरी हुई तब भी व्यापारियों ने पुलिस को तहरीर दी  लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कुछ ही दिनों बाद फिर वारदात को अंजाम दे डाला।घटनाओं की सूचना पर एसीपी कैंट, प्रभारी निरीक्षक शिवपुर, क्राइम ब्रांच, एसओजी-2 और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। फिलहाल पुलिस सभी घटनाओं की गहन जांच कर रही है



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post