वजूखाने के सील कपड़े को बदलने को लेकर जिला अदालत में सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों—हिंदू और मुस्लिम—के बीच मौखिक सहमति बनी थी कि सील कपड़ा बदला जाए।अदालत ने सुनवाई के बाद यह स्पष्ट किया कि अगली तारीख पर आदेश आ सकता है।
10 नवंबर को होने वाली सुनवाई के बाद तय होगा कि सील का कपड़ा कब बदला जाएगा।सील का कपड़ा बदलने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वजूखाना सील किया गया था। अदालत ने कहा कि अंजुमन इंतजामिया का सहयोग मिले या न मिले, फिर भी कोर्ट को अधिकार है कि वह कपड़ा बदलने का आदेश दे सकता है।
Tags
Trending

