काशी में श्रद्धा और आस्था के साथ सम्पन्न हुई भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव

अखिल भारतीय कायस्थ विचार मंच द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव का 24वां वार्षिक ऐतिहासिक सार्वजनिक समारोह गुरुवार को लहुराबीर चौराहा स्थित आजाद पार्क में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। समारोह में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विधिवत पूजा-अर्चना, यज्ञ एवं आरती के बीच सर्वजन कल्याण और समाज सेवा का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने भगवान चित्रगुप्त महाराज के आदर्शों — निष्ठा, न्याय, बंधुत्व और समाज कल्याण — को आत्मसात करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि कायस्थ समाज को अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त करने के लिए एकजुट होकर वैचारिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनना होगा।इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि सफल संचालन राजेश श्रीवास्तव “आजाद” ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

समारोह में कायस्थ समाज के प्रतिष्ठित जन एवं अन्य समुदायों के सम्मानित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में संरक्षक उदय कुमार श्रीवास्तव, बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव, एस.पी. श्रीवास्तव, तिलक राज कपूर, अरविंद किशोर राय, रत्नेश चंद्र वर्मा एडवोकेट, इंद्र सक्सेना, मधु श्रीवास्तव, गोपाल प्रसाद एडवोकेट, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। 



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post