एक लाख का इनामी मेहताब ढेर, बरामद बाइक, हथियार और लूट की ज्वेलरी

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मेहताब ढेर हो गया। मुठभेड़ में मेहताब के खिलाफ दर्ज 20 से अधिक मुकदमे थे। पुलिस ने बताया कि बदमाश के पास से एक बाइक, सरकारी 38 बोर की रिवाल्वर, 9 एमएम की पिस्टल और लूट की ज्वेलरी बरामद की गई है। 

घटना के समय इलाके में तनाव का माहौल था और सुरक्षा बल मौके पर पूरी तरह सक्रिय रहे। जानकारी के अनुसार, मेहताब शामली का निवासी था और लंबे समय से पुलिस की नज़र में था। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें पुलिस ने उसे मार गिराया। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post