उत्तर प्रदेश में मानसून लौट आया है और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार दोपहर को वाराणसी में अचानक झमाझम बारिश हुई, वहीं नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, संभल, झांसी और फतेहपुर में भी रुक-रुक कर बारिश हुई। लोगों को हल्की ठंड का एहसास हुआ और लखनऊ में बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का नजारा देखने को मिला।मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।इस बीच मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में तेज बारिश से धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं। खेतों में पानी की निकासी का इंतजाम न होने के कारण फसलें गलने लगी हैं और कई जगह धान की बालियां गिर चुकी हैं। काशी विद्यापीठ परिसर में भी बारिश का पानी भर गया, जहां छात्रों ने पानी में धान रोपकर अपने गुस्से का प्रदर्शन किया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक और ओले गिरने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ होने के संकेत हैं।