कैराना: परिवारिक कलह में पिता ने अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर की आत्महत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

शामली जिले के कैराना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहल्ला अफगानान निवासी सलमान पुत्र शफीक ने 3 अक्टूबर को पारिवारिक कलह के चलते अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। इस घटना में सलमान और उसकी 12 वर्षीय पुत्री का शव बरामद हो चुका है, जबकि बाकी बच्चों की तलाश में गोताखोर और फ्लड पीएसी की टीमें अब भी जुटी हुई हैं।आत्महत्या से पहले सलमान ने एक वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में उसने अपनी पत्नी खुशनुमा और अन्य लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। सलमान के पिता शफीक की तहरीर पर कैराना थाने में मुकदमा संख्या 622/2025 दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 108/61(2)(a) बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत 7 अक्टूबर को कैराना थाना पुलिस ने खुशनुमा और उसके प्रेमी साबिर को गिरफ्तार कर लिया।

 कैराना थाना कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री ने बताया कि दोनों पर सलमान और उसके बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।पुलिस बच्चों की खोज में अभी भी प्रयास जारी रखे हुए हैं और इलाके में सुरक्षा एवं सतर्कता बढ़ा दी गई है। 



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post