देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने इस बार धनतेरस पर वाराणसी की मां अन्नपूर्णेश्वरी को स्वर्णमयी श्रृंगार सामग्री अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की है। अंबानी परिवार की ओर से भेजे गए इस विशेष श्रृंगार में कीमती आभूषण, बनारसी रेशमी साड़ी, चूड़ियां, हार, बिंदी, कंगन, टिकुली और अन्य श्रृंगार सामग्री शामिल है। इसके साथ एक सुंदर दीपावली ग्रीटिंग कार्ड भी भेजा गया है, जिसमें मुकेश अंबानी, उनके पुत्र आकाश और अनंत, पुत्रवधु श्लोका और राधिका तथा पोते-पोतियों के नाम लिखे गए हैं। यह श्रृंगार सामग्री वाराणसी के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर को भेजी गई है, जहां धनतेरस की मंगल बेला में सुबह तीन बजे से विशेष पूजन प्रारंभ होगा। पौने पांच बजे तक विधिवत पूजन के बाद सुबह पांच बजे से आम भक्तों के लिए पट खोल दिए जाएंगे। पांच दिनों तक श्रद्धालु स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा, भूमि देवी, लक्ष्मी और रजत महादेव के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं मेडिकल टीम और वालेंटियर भी तैनात रहेंगे। वृद्ध और दिव्यांग भक्तों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन दर्शन का समय भोर चार बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा, जबकि वीआईपी दर्शन का समय शाम पांच से सात बजे तक निर्धारित किया गया है। महंत शंकर पुरी के अनुसार इस बार धनतेरस पर अत्यंत शुभ योग बन रहा है, जिससे देश में समृद्धि और कोष की वृद्धि का संकेत मिल रहा है।