केरल में एक आईटी प्रोफेशनल की आत्महत्या के विरोध में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवादी स्वंयसेवक संघ RSS का हाफ पेंट जलाकर विरोध जताया।एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल ने कहा कि केरल के आईटी प्रोफेशनल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में RSS के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित बचपन में RSS की शाखा में जाता था और वहां 3-4 साल की उम्र से उसके साथ दुराचार होता रहा। उपाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री को पूरे देश में RSS की शाखाओं को बंद कराने की जरूरत है।विरोध के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने कहा कि RSS की विचारधारा देश के लिए हानिकारक है और ऐसी सोच से युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल उठाया कि RSS की इस तरह की गतिविधियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय कैसे मिलेगा।NSUI कार्यकर्ताओं ने केरल के आईटी प्रोफेशनल को श्रद्धांजलि देते हुए आरएसएस के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन को जारी रखने का संकेत दिया।