राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा गीता विश्वकर्मा ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई आयोजित कर विभिन्न मामलों को गहनता से सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।गीता विश्वकर्मा ने बताया कि आज की सुनवाई में 3-4 मामले आए, जिनमें अधिकतर राजस्व से संबंधित थे, जैसे मुआवजा और भूमि अधिग्रहण। इसके अलावा, महिलाओं पर घरेलू हिंसा के मामलों में भी पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए कि सभी मामलों की सही ढंग से सुनवाई हो और कोई महिला निराश होकर वापस न लौटे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी महिला को थाने से उचित न्याय नहीं मिला या जनसुनवाई में समस्या आई, तो थानेदार और चौकी प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
Tags
Trending