सरैया इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय नौशाद की हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। नौशाद का शव जलालीपुरा चुंगी के पीछे स्थित मैदान में रक्तरंजित अवस्था में मिला। उसका चेहरा खून से सना हुआ था और पास में एक भारी पटिया पड़ी थी, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और देर शाम परिजनों को सौंप दिया।नौशाद अपने पिता की मृत्यु के बाद बचपन से ही कबाड़ बीनकर जीवन यापन कर रहा था। मां की मौत करीब एक साल पहले हुई, जिसके बाद उसकी बड़ी बहन शहजादी ही तीनों भाइयों की देखभाल कर रही थीं। नौशाद नशे का आदी था, खासकर कफ सिरप और सुलेशन का। उसकी बहन शहजादी पिछले 15 दिनों से उसे नशामुक्त कराने के लिए दवा दे रही थीं। लेकिन बुधवार की रात नौशाद बिना दवा लिए ही कबाड़ बीनने निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा।घटनास्थल पर पहुंचे देखा कि मैदान के चारों ओर कई कफ सिरप की खाली और भरी बोतलें पड़ी थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अक्सर 3-4 युवक बैठकर नशा करते थे। एक महिला परवीन ने बताया कि "चार सालों में आज पहली बार मैदान खाली मिला है। वरना यहां हमेशा कुछ लोग बैठे मिलते थे।"मैदान के समीप स्थित दो मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस ने दोनों जगहों के DVR कब्जे में ले लिए हैं। परिजनों के अनुसार फुटेज में बैंगनी रंग की शर्ट पहने एक युवक के साथ नौशाद की झड़प होती दिखाई दे रही है। परिजन इस युवक की पहचान नहीं कर पा रहे हैं।
शहजादी ने रोते हुए बताया—"मैं सुबह अस्पताल दवा लेने गयी थी। लौटने में देर हुई। घर आकर खाना बनाकर बच्चे को भेजा कि नौशाद को दे आए, लेकिन वह नहीं मिला। सुबह खबर मिली तो होश ही उड़ गए। मेरा भाई किसी से लड़ता नहीं था। वो मासूम था। बस नशे की आदत ने उसे कमजोर कर दिया था।"सबसे पहले रहमान और इमरान ने देखा शव इमरान (14) रोज कबाड़ बीनने रात में निकलता है। उसने बताया—सुबह छह बजे मैं मैदान से लौट रहा था। कूड़े के पास कार्टून उठा रहा था तभी लाश दिखी। डर के मारे भागकर घर आया और सबको बताया।"रहमान ने बताया कि रातभर नौशाद को घर वाले खोज रहे थे, क्योंकि वह वापस नहीं आया था।पुलिस जांच में जुटी, परिजन न्याय की मांग पर अडिग फिलहाल पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं शहजादी और मोहल्ले के लोग नौशाद के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सज़ा की मांग कर रहे हैं।
Tags
Trending

