तिवारीपुर थाना क्षेत्र में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां बिहार के सरकारी स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक पर आरोप है कि उसने 8 साल के कक्षा-3 के बच्चे को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि शिक्षक ने बाल पकड़कर बच्चे को सड़क पर गिराया, चेहरे पर एक के बाद एक 10 से अधिक थप्पड़ मारे, फिर गर्दन पकड़कर अपने घर के अंदर ले जाकर लात-घूंसों और मुक्कों से मारपीट की। मारपीट के दौरान बच्चे का एक दांत टूट गया और कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।बॉल को लेकर बच्चे में विवाद हुआ था, उसी बात पर शिक्षक बिफरापीड़ित सूर्यांश शर्मा (8) अपने दोस्तों के साथ कॉलोनी में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान बॉल को लेकर उसका एक पड़ोसी लड़के से विवाद हो गया। विवाद के दौरान पड़ोसी लड़के के पिता, जो बिहार के सरकारी स्कूल में टीचर हैं, वहां पहुंच गए। गुस्से में उन्होंने सूर्यांश को दौड़ाकर पकड़ लिया और सड़क पर ही मारना शुरू कर दिया।पिता दयानंद शर्मा ने बताया कि शिक्षक सूर्यांश को बाल पकड़कर अपने घर ले गया। कमरे में बंद करके 30 मिनट तक उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। “उसने मेरे बेटे के मुंह पर मुक्का मारा, जिससे उसका एक दांत टूट गया।
हाथ, पैर और कान में भी चोटें आईं,” दयानंद ने बताया।बच्चा दहशत में, घर से बाहर निकलने से डर रहा। मारपीट के बाद सूर्यांश किसी तरह मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला और घर पहुंचकर रोते हुए पूरी घटना बताई। पिता के अनुसार घटना के बाद से बच्चा गहरे सदमे में है और घर से बाहर निकलने में घबरा रहा है।शिकायत करने पर भी आरोपी ने की अभद्रताजब सूर्यांश के माता-पिता शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचे, तो शिक्षक उनसे उल्टा बहस और धमकी देने लगा। जिसके बाद परिजन ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी।पुलिस जांच में जुटीतिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज सिंह ने कहा—“परिवार की ओर से तहरीर मिली है। बच्चे का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”

