बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने छठ पर्व का जिक्र करते हुए मंच से ही छठ व्रतियों को सूप वितरित किए और लोकप्रिय लोकगायिका शारदा सिन्हा को याद किया।सभा के दौरान एक दिलचस्प पल तब देखने को मिला जब मंच पर अचानक लाइट बंद हो गई। अंधेरे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने माइक संभालते हुए कहा, “लाइट वाले, स्टेज पर जल्दी लाइट दो।” इसके बाद प्रधानमंत्री ने माहौल को हल्का करते हुए लोगों से कहा कि अपने मोबाइल की टॉर्च जलाएं, और पूरा मैदान रोशनी से जगमगा उठा।प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस के शासन में मोबाइल बहुत महंगा और विदेश से मंगवाना पड़ता था।तब देश में मोबाइल बनाने वाली सिर्फ 2 फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार में न सिर्फ मोबाइल सस्ते हुए बल्कि डेटा भी दुनिया में सबसे सस्ता हो गया। इससे देश के युवाओं को कंटेंट क्रिएशन का नया बाजार मिला और वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं।भीड़ की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आज बिहार के हर हाथ में मोबाइल की रोशनी है। जब इतनी रोशनी बिहार के घर-घर में पहुंच गई तो बताइए—अब लोगों को लालटेन की जरूरत है क्या?”प्रधानमंत्री का यह सवाल सुनते ही जनसभा में जोरदार नारेबाजी और तालियां गूंज उठीं।

