हरिद्वार (उत्तराखंड) से एक बड़ा इन्वेस्टमेंट फ्रॉड सामने आया।जिसमें उत्तर प्रदेश के बीकॉम पास एक युवक ने ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी के नाम पर देशभर के 50 हजार से ज्यादा लोगों से ठगी की। आरोपी ने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा रिटर्न देने का झांसा देकर करीब 123 करोड़ रुपए जुटाए और फिर वह रकम क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लगा दी।पुलिस जांच में सामने आया कि 2024 में क्रिप्टो बाजार में अचानक भारी गिरावट आई, जिससे कंपनी के लगभग 95 करोड़ रुपए डूब गए। इसके बाद कंपनी ने निवेशकों को भुगतान करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे कंपनी के ऑफिस, वेयरहाउस और मार्ट भी बंद कर दिए गए।मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी के डायरेक्टर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने करीब 395 करोड़ रुपए की अवैध कमाई की, जिसमें से ज्यादातर रकम प्रॉपर्टी, लग्जरी गाड़ियों और ऐशो-आराम की जिंदगी पर खर्च कर दी गई। पुलिस अब आरोपियों की संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में जुटी है और यह जांच भी की जा रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं।

