मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक पिता ने घरेलू विवाद के चलते अपने ही इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने बहू को भी गोली मारी, जो गंभीर रूप से घायल और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार, घटना भोपा थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौक में सुबह करीब 11 बजे हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता का बेटे और बहू से अक्सर देखभाल को लेकर विवाद होता रहा। इसी बात पर कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दोनों पर फायरिंग कर दी।गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी पिता मौके से फरार नहीं हुआ। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।SSP संजय कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह ही हत्या की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
