बीएचयू में आग पर फायर ब्रिगेड ने बारिश के बीच किया काबू , समय रहते कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टली

आज सुबह करीब 8:20 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के परिसर में स्थित इंडो लैब में आग लगने की घटना सामने आई। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन बारिश के कारण इलाके में जलभराव होने से उन्हें आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि इंडो लैब में एक हिस्सा स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल हो रहा था, जिसमें सिरिंज के गत्ते रखे हुए थे।

इसी वजह से आग जल्दी फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास की बिल्डिंगों की मदद से करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। हालांकि, आग बुझ जाने के बाद भी धुएं के कारण परिसर में थोड़ी परेशानी बनी हुई है, जिसे दूर करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने साफ किया कि इस मामले में सोशल मीडिया पर जो सूचना फैली थी कि आग लगने की जानकारी “पैट्रियोटिक विभाग” ने दी थी, वह गलत थी। आज वहां से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई थी। इस घटना में समय रहते कार्रवाई करने से बड़ी दुर्घटना टल गई और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। 



Post a Comment

Previous Post Next Post