दिनभर हुई लगातार बारिश से वाराणसी शहर की रफ्तार थम-सी गई। सुबह से शुरू हुई वर्षा देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रही, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया और आम जनमानस को आवागमन में कठिनाई हुई। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल के ठीक सामने तेज़ बारिश और हवा के कारण एक बड़ा पेड़ गिर गया।
इसकी वजह से कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा और राहगीरों को जाम जैसी स्थिति से गुजरना पड़ा। वहीं, लंका चौराहे से बीएचयू तक का क्षेत्र वर्षा जल से भर गया। इस दौरान कई वाहन धीमी रफ्तार से चलते दिखाई दिए और लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। दिनभर हुई वर्षा ने शहर का नज़ारा बदल दिया। लोग छतरियों और रेनकोट के सहारे अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे। बच्चे बरसात में खेलने का आनंद लेते दिखाई दिए, वहीं कई परिवार घरों में बैठकर बारिश के मौसम का लुत्फ़ उठाते रहे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बरसात का यही क्रम आगे भी जारी रहा तो गंगा किनारे और निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है। वाराणसी की बारिश ने शहर के मौसम को खुशनुमा बना दिया, लेकिन साथ ही लोगों को थोड़ी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा।

