गंगा तट स्थित दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से शाम पुलिस और पीएसी के वीर शहीदों की याद में आकाशदीप प्रज्ज्वलित किए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। आयोजन में दिवंगत जवानों स्व० रवनीश कुमार, स्व० ऋषिपाल भाटी, स्व० रहमत अली, स्व० जितेंद्र कुमार, स्व० अनूप कुमार, स्व० प्रवीण कुमार गौड़, स्व० निशांत चौधरी, स्व० संतोष कुमार यादव, स्व० संतोष चौरसिया, स्व० शिवम बालियान और स्व० रोहित यादव को श्रद्धांजलि दी गई।आयोजन की शुरुआत पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा के षोडशोचार पूजन से हुई। इसके बाद 101 दीप मां गंगा की पवित्र धारा में प्रवाहित किए गए और वेद मंत्रों की गूंज के बीच आकाशदीप को अनंत आकाश की ओर ले जाया गया।मुख्य अतिथि क्षेत्र सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रणविजय सिंह और महामंडलेश्वर सुख देव जी महाराज ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएसी की 36वीं वाहिनी बैंड की राष्ट्रगान की धुन के बीच दीप प्रज्ज्वलित किए गए।गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पं० किशोरी रमण दुबे ने कहा कि कार्तिक मास में आकाशदीप जलाने की परंपरा महाभारत काल से चली आ रही है और इस बार इसे पुलिस और पीएसी के वीर जवानों की स्मृति में आयोजित किया गया।
आयोजन में प्रमुख रूप से कन्हैया दुबे, पं० कन्हैया त्रिपाठी, सचिव दिनेश शंकर दुबे, गंगेश्वरधर दूबे, संदीप दूबे, शांति लाल जैन और रामबोध सिंह उपस्थित रहे। इसका संचालन नगर निगम ब्रांड एंबेसडर एवं नमामि गंगे काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने किया।