मक्का–मदीना हाईवे पर बस–टैंकर भिड़ंत में 45 भारतीयों की मौत

सऊदी अरब में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 45 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई। मक्का से मदीना जा रही एक बस डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिससे वाहन में आग लग गई और अधिकांश यात्री चंद ही मिनटों में जलकर मौत के शिकार हो गए। हादसा भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर मुहरास इलाके के पास हुआ।जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 46 लोग सवार थे, जिनमें से 18 महिलाएं, 17 पुरुष और 10 बच्चे थे। हादसे में केवल बस का ड्राइवर ही जीवित बच पाया, जबकि बाकी सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बचने का कोई अवसर नहीं मिला।हैदराबाद पुलिस के अनुसार, 9 नवंबर को 54 यात्रियों का एक जत्था हैदराबाद से सऊदी रवाना हुआ, जो 23 नवंबर को भारत लौटने वाला था। इनमें से 4 लोग रविवार को कार से अलग से मदीना चले गए और 4 अन्य यात्री मक्का में ही रुके हुए थे। 


बाकी 46 लोग दुर्घटनाग्रस्त बस में यात्रा कर रहे थे।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में अधिकांश यात्री तेलंगाना के हैदराबाद से हैं। स्थानीय प्रशासन, बचाव दल और सऊदी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। शवों की पहचान में आग के कारण काफी मुश्किलें आ रही हैं।तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह लगातार रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक समन्वय और सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की तैयारी में जुटी है।हादसे की गंभीरता को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय भी मामले पर नज़र बनाए हुए है और सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ मिलकर आगे की प्रक्रिया को तेज करने में जुटा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post