बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले और उन्हें औपचारिक पत्र सौंपा। पत्र में 19 नवंबर को मौजूदा विधानसभा भंग किए जाने की जानकारी दी गई।इससे पहले सुबह अंतिम कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
प्रस्ताव पास होने के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर आगे की संवैधानिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया।राज्यपाल ने NDA की बड़ी जीत पर नीतीश कुमार को बधाई दी और नई सरकार के गठन के लिए आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने का संकेत दिया। चुनाव नतीजों के बाद से ही पटना में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई और NDA के सभी सहयोगी दलों के बीच मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चाएँ जारी हैं।सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार जल्द ही विधानमंडल दल की बैठक बुला सकते हैं, जिसके बाद NDA की ओर से औपचारिक रूप से बहुमत का दावा पेश किया जाएगा। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी जल्द होने की संभावना है।
Tags
Trending

