खेले गए कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम को 30 रन से करारी शिकस्त मिली। 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया मात्र 93 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।यह हार कई मायनों में ऐतिहासिक रही। 15 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को उसके घर में किसी टेस्ट मैच में मात दी। साथ ही यह भारत की पिछले एक साल में घरेलू मैदान पर चौथी टेस्ट हार है।
सभी चारों मैचों में विरोधी टीम के स्पिनरों ने बड़ी भूमिका निभाई, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ों को लगातार दबाव में रखा।कोलकाता टेस्ट में भी स्पिनरों ने मैच का रुख बदल दिया और दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। खराब बैटिंग और लगातार विकेट गिरने के कारण भारत आसान लक्ष्य होने के बावजूद जीत से दूर रह गया।सीरीज का अगला और निर्णायक मुकाबला अब भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति लेकर आएगा।
Tags
Trending

