पूर्व माफिया डॉन और विधायक रहे मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का निकाह संपन्न हो गया। निकाह दिल्ली के अशोक लॉन में हुआ, जिसमें परिवार के बेहद चुनिंदा सदस्य ही शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम को पूरी तरह निजी रखा गया और मेहमानों को भी शादी की जानकारी सार्वजनिक न करने के निर्देश दिए गए।इसके बावजूद कुछ मेहमानों ने कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं, जिसके बाद निकाह की खबर सामने आई।सूत्र बताते हैं कि निकाह के दौरान उमर अपने पिता मुख्तार अंसारी को याद कर भावुक हो गए।
उन्होंने स्टेज पर अपनी पत्नी को पिता की तस्वीर भी दिखाई।उमर की मां अफशां अंसारी समारोह में शामिल नहीं हो सकीं। उन पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है और उनके खिलाफ आजीवन वारंट भी जारी है, जिसके चलते पुलिस उनकी तलाश में है।निकाह की पूरी व्यवस्था और जिम्मेदारी उमर के बड़े भाई अब्बास अंसारी और भाभी निकहत अंसारी ने संभाली।दिल्ली में भव्य रिसेप्शन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया।हाल ही में उमर अंसारी मां के फर्जी साइन के मामले में 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से रिहा हुए थे। इससे पहले 3 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
Tags
Trending

