सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के तुतहीपुर गांव में सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। चारा काटने को लेकर हुए मामूली विवाद में महिला के जेठ ने गुस्से में आकर बांका से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।मृतका की पहचान अंजली के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, अंजली और उसके जेठ जगतराम के बीच लंबे समय से 16 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। अंजलि के पति की मौत के बाद जमीन उसके नाम दर्ज थी, जिसके बाद वह अपनी इकलौती बेटी के साथ ससुराल में ही रह रही थी।
बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर जगतराम अक्सर अंजलि के साथ मारपीट करता था।सुबह चारा काटने को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर जगतराम ने अचानक बांका उठाकर अंजलि पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

