89 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा एएनओ सम्मेलन का आयोजन

89 यूपी बटालियन एनसीसी, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी 'ए' के तत्वावधान में माह नवम्बर 2025 का एएनओ सम्मेलन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में वाराणसी एवं गाजीपुर जनपद के कुल 16 एएनओ सम्मिलित हुए, साथ ही 11 पीआई स्टाफ एवं 5 लिपिकीय स्टाफ ने भी भागीदारी की।सम्मेलन की अध्यक्षता 89 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोश्न वर्मा ने की। सम्मेलन के दौरान वर्ष 2025-26 के नामांकन प्रक्रिया, एनसीसी निदेशालय द्वारा जारी नई नीतियों एवं प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

एएनओ गणों ने अपने-अपने संस्थानों में एनसीसी संचालन से जुड़ी समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया, जिन पर उचित समाधान के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।इस अवसर पर कर्नल रोश्न वर्मा ने सभी एएनओ एवं स्टाफ के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें एनसीसी के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post