बाबू जगत सिंह शोध समिति के तत्वावधान में डॉ. रवि कांत मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक का हुआ विमोचन

बाबू जगत सिंह शोध समिति के तत्वावधान में जगतगंज स्थित बाबू जगत सिंह कोठी में डॉ. रवि कांत मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक “डिमोग्रफी, रेप्रेजेन्टेशन, डेलिमिटेशन: द नार्थ–साउथ डिवाइड इन इंडिया” का भव्य विमोचन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दोपहर 2:30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में उत्तर–दक्षिण विभाजन, जनसंख्या (जनांकिकी), प्रतिनिधित्व और सीमांकन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम में विधि संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, राजनीति विज्ञान विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय की डॉ. प्रियंका झा तथा इतिहास विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. ध्रुव कुमार सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। सभी विशेषज्ञों ने पुस्तक की विषय-वस्तु को समकालीन भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए लेखक के शोध को सराहा।

पुस्तक विमोचन के पश्चात हुई शोध-चर्चा में प्रतिभागियों ने जनगणना आधारित प्रतिनिधित्व, चुनावी सीमांकन की जटिलताओं और देश में उत्तर–दक्षिण असंतुलन की चुनौती पर अपने विचार रखे। आयोजित कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवी, शोधार्थी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समिति ने सभी आमंत्रितों, पत्रकारों एवं छायाकारों का आभार व्यक्त किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post