धूपचंडी स्थित गुरुद्वारा परिसर से 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बाजे–गाजे, कीर्तन दल और श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक रहा।शोभायात्रा में गुरु नामक स्कूल के बच्चों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी श्रद्धालु गुरुबाणी का कीर्तन करते हुए चल रहे थे। तेग बहादुर की आकर्षक झांकी विशेष रूप से लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई नीची बाग पहुंची, जहां भजन–कीर्तन का विशेष आयोजन किया गया। पूरे मार्ग में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु गुरु की महिमा का गुणगान करते चल रहे थे, वहीं कई श्रद्धालु रास्ते भर सेवा भावना के तहत साफ-सफाई भी करते नजर आए।कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल व्याप्त रहा और गुरु तेग बहादुर के बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।

