वाराणसी पहुंचे बीजेपी राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने आज पत्रकार वार्ता कर कई मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रिया दी।पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सबसे पहले इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के अलग होने पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस अब क्षेत्रीय दल से भी बत्तर स्थिति में पहुंच गई है। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार चरम पर है।”मोदी सरकार के नए श्रम कानून पर बोलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा, “मोदी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित के बारे में सोचते हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार और ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। बाबरी मस्जिद को लेकर बंगाल में बनाए जा रहे माहौल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि “आने वाले चुनाव में जनता ममता सरकार को जरूर सबक सिखाएगी।”अंत में के लक्ष्मण ने दावा किया कि देश की जनता विकास की राजनीति के साथ खड़ी है और विपक्ष के भ्रम फैलाने वाले प्रयास अब सफल नहीं होंगे।

