सुसवाही पंचायत भवन में चल रहा SIR फॉर्म भरने का अभियान, जनता में दिखा उत्साह

चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसवाही स्थित पंचायत भवन में पिछले कई दिनों से पार्षद सुरेश पटेल द्वारा SIR फॉर्म भरवाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग अपना फॉर्म भरवा रहे हैं।पार्षद ने बताया कि यह कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है और इसे अब उत्तर प्रदेश में भी लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा पंचायत भवन में निरंतर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जहां लोगों को जागरूक कर SIR फॉर्म भरवाया जा रहा है।

गुड्डू पटेल ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा—“निर्वाचन आयोग और सरकार की मंशा के अनुसार, अधिक से अधिक लोग फॉर्म भरें ताकि फ्रेश वोटर लिस्ट तैयार की जा सके और हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो।”उन्होंने बताया कि यह अभियान 4 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेगा। पहले चरण में ही अधिक से अधिक लोगों से फॉर्म भरवाने की अपील की गई है, ताकि आगे किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को SIR फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आती है तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकता है।




Post a Comment

Previous Post Next Post