काशीकोन 2025 के दूसरे दिन का शानदार कार्यक्रमों और सम्मान समारोह के साथ हुआ समापन

काशीकोन 2025 का दूसरा दिन उत्साह, नवाचार और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। दिनभर आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में श्रेष्ठ शोधपत्र, श्रेष्ठ पोस्टर और नवाचारी तकनीकी प्रस्तुतियों के लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने युवा शोधकर्ताओं की उपलब्धियों को भविष्य की प्रगति का आधार बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे वातावरण में ऊर्जा और आनंद भर दिया,

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. संतोष पांडेय ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और सहयोगी संगठनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि काशीकोन 2025 का सफल आयोजन सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और वर्ष 2026 में और अधिक नवाचार तथा ऊर्जा के साथ पुनः मिलने का आमंत्रण दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post