इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में भव्य बाल मैत्री समारोह संपन्न, कई स्कूलों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ

इंटरनेशनल हिंदू स्कूल, नगवा, लंका में 16वां बाल मैत्री दिवस (बाल मेला) बड़े उत्साह और सांस्कृतिक विविधता के साथ सम्पन्न हुआ। पूरा विद्यालय परिसर नन्हे-मुन्नों की रचनात्मकता, प्रतिभा और उमंग से सराबोर रहा।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. रचना दूबे, प्राचार्या आर्य महिला डिग्री कॉलेज द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद गणेश वंदना और सरस्वती वंदना पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुति ने मंच को जीवंत कर दिया।विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार मिश्र ने ओहायो, यूएसए से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संदेश में कहा कि बाल मैत्री विद्यालय का अनूठा आयोजन है, जिसका उद्देश्य बच्चों में बंधुत्व, भाईचारा और मैत्री की भावना को विकसित करना है।विद्यालय की प्रबंधक संध्या मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाल मैत्री का उद्देश्य ज्ञान के साथ बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना है।शहर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने नृत्य, नाटक, कव्वाली सहित विभिन्न प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बाँध दिया। 

बाल मेला इस आयोजन का मुख्य केंद्र रहा, जिसमें छात्रों ने 75 रंग-बिरंगी दुकानों का संचालन किया। वाराणसी के प्रसिद्ध जादूगर रंजीत ने अपने जादुई करतबों से बच्चों को खूब हँसाया और रोमांचित किया। मुख्य अतिथि डॉ. रचना दूबे ने बाल मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया, जिसके बाद बच्चों की सजाई दुकानों पर खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी।कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। उप-प्रधानाचार्य गणेश शंकर चतुर्वेदी ने सभी छात्रों, शिक्षकों, अतिथियों और सहभागी विद्यालयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से बाल मैत्री समारोह सफल और यादगार बना।कार्यक्रम में विद्यालय की सलाहकार जयंती सामंत, हेड मिस्ट्रेस अनुपम श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post