डोमरी (पड़ाव), रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय 14वें वार्षिक खेलकूद समारोह का विधिवत उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अंतरराष्ट्रीय एथलीट अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा, बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी के निदेशक मुकुल पाण्डेय एवं अपूर्वा पाण्डेय सम्मिलित हुए। दीप प्रज्वलन के बाद छात्राओं ने महाविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया। डॉ. अरुण कुमार दुबे ने मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुकों का वाचिक स्वागत किया। तत्पश्चात अशोक कुमार गुप्ता को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। अपने प्रेरक उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि “खेलकूद में अपार संभावनाएं हैं और सरकारें खिलाड़ियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित कर रही हैं।” उन्होंने बताया कि खेल के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी उनका मिशन है। वृक्ष आपके द्वार” अभियान के तहत सवा करोड़ वृक्षारोपण का संकल्प लेकर वे ग्लोबल वार्मिंग से पृथ्वी को बचाने की दिशा में कार्यरत हैं।
इसी क्रम में उन्होंने महाविद्यालय परिसर के औषधीय उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।अध्यक्षीय उद्बोधन में मुकुल पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं खेलकूद के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रही हैं और महाविद्यालय की छात्राओं को भी इसी दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा ने अंत में उपस्थित सभी अतिथियों, छात्राओं, शिक्षक–शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मी ने किया। पहले दिन छात्राओं के बीच बैडमिंटन, कबड्डी, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो और कैरम प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।इस अवसर पर नीता त्रिपाठी, डॉ. प्रतिमा राय, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक गुप्ता, सीमा मिश्रा, वैशाली पाण्डेय, नेहा सिंह, डॉ. सुप्रिया दुबे, अंजली विश्वकर्मा, सोफिया खानम, हरेंद्र पाण्डेय, दीपक मिश्रा, सोनिया मिश्रा, चंचल ओझा, शाहिना परवीन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक–शिक्षिकाएं, छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।
