काशी विश्वनाथ धाम चौड़ीकरण परियोजना के तहत दालमंडी क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई जारी रही। डॉ. अतुल अंजान के नेतृत्व में टीम ने रवि ओझा सहित पाँच भाइयों के मकान को ध्वस्त कराया। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री पूरी होने के बाद परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया था।मुआवजा मिलने के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मकान को गिराया। इस दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। अधिकारियों ने आसपास के लोगों को चेतावनी दी कि जिनकी रजिस्ट्री अब तक नहीं हुई है, वे शीघ्र पूरी कर लें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी उचित कार्यवाही की जाएगी।
दालमंडी क्षेत्र में यह कार्रवाई काशी विश्वनाथ धाम के चौड़ीकरण कार्य को आगे बढ़ाने के तहत की गई है।वहीं दालमंडी क्षेत्र में स्थित काशी नरेश की भवन में व्यापार कर रहे दुकानदारों को नोटिस जारी कर चार घंटे के भीतर दुकानें खाली करने का निर्देश दिया गया।जानकारी के अनुसार, यह भवन करीब 100 वर्षों से अस्तित्व में है, जहाँ पीढ़ियों से व्यापारियों का कारोबार चल रहा है। धाम विस्तार के अंतर्गत इस क्षेत्र को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी दुकानदार समय पर रजिस्ट्री कराकर निर्धारित मुआवजा प्राप्त करें, अन्यथा प्रशासन सख्त कदम उठाने से नहीं हिचकेगा।

