कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष महास्थवीर भंते ज्ञानेश्वर की शव यात्रा सुबह 10 बजे बर्मी बुद्ध विहार से निकली। इस अवसर पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।देश-विदेश से पहुंचे बौद्ध अनुयायी भंते ज्ञानेश्वर की अंतिम यात्रा में म्यांमार के राजदूत उ जा ऊ, रंगून के भंते न्यानीसार सितागू सहित देश-विदेश से आए करीब 10 हजार बौद्ध अनुयायी, भिक्षु और श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे रास्ते में “भंते ज्ञानेश्वर अमर रहें” के जयघोष गूंजते रहे।
स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा की,शव यात्रा के दौरान रास्ते भर स्कूली बच्चे कतार में खड़े होकर पुष्प वर्षा करते नजर आए। बच्चों ने “भंते ज्ञानेश्वर अमर रहें” के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में थाम रखी थीं। वातावरण पूरी तरह श्रद्धा और भावनाओं से भरा हुआ था।अंतिम यात्रा बर्मी बुद्ध विहार से मेन बुद्ध गेट, जेटी तिराहा, कसया ओवर ब्रिज, दीवानी कचहरी, रामा भार स्तूप और माथा कुंवर होते हुए वर्मा बुद्ध विहार स्थित अंत्येष्टि स्थल तक पहुंची। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए एक प्लाटून पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात रहा।

