मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में सोमवार को उत्साह का ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सबका ध्यान खींच लिया। एक युवती बुलेट बाइक पर सवार होकर सीएम योगी का स्वागत करने पहुंची और बोली — “योगी जी हमारे हीरो हैं, उन्हें देखने के लिए मैं खासतौर पर आई हूं।”योगी आदित्यनाथ का रोड शो जैसे-जैसे आगे बढ़ा, लोगों में जोश और उमंग बढ़ता गया।
भीड़ ने “जय श्रीराम” और “योगी-योगी” के नारों से माहौल को गूंजा दिया। इस बीच सबसे अनोखा पल तब देखने को मिला जब बुलडोजर से फूलों की बारिश कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।रोड शो के दौरान चारों ओर भगवा झंडे लहराते रहे और लोगों ने योगी आदित्यनाथ की झलक पाने के लिए सड़कों पर जमावड़ा लगा दिया। युवती ने कहा — “योगी जी जैसा नेतृत्व देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनका काम, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण उन्हें सबसे अलग बनाता है।” प्रशासन की ओर से पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

