वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जातिगत जनगणना को “आजादी के बाद का सबसे बड़ा सामाजिक सुधार” बताते हुए इसे ऐतिहासिक कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि यह जनगणना सामाजिक न्याय को मजबूत करेगी और हाशिये पर खड़े वर्गों को सही प्रतिनिधित्व दिलाने में मदद करेगी।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे तथ्यहीन बयान देकर समाज को गुमराह कर रहे हैं। अध्यक्ष ने दावा किया कि केंद्र सरकार का यह कदम जातीय समतामूलक नीति को नई दिशा देगा और इससे विकास योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी।
Tags
Trending

