काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर VIP दर्शन कराने का मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। चौक थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, ये लोग श्रद्धालुओं से पैसों के बदले तुरंत दर्शन कराने का दावा करते थे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मंदिर परिसर में किसी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा।
Tags
Trending

