सासाराम में चुनावी बवाल! आधी रात स्ट्रॉन्ग रूम में संदिग्ध ट्रक की एंट्री से मचा हड़कंप — खाली बक्से मिले, CCTV बंद, प्रशासन पर उठे सवाल

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले सासाराम के मतगणना केंद्र में गुरुवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक संदिग्ध ट्रक स्ट्रॉन्ग रूम के भीतर दाखिल हो गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रक बक्सों से भरा हुआ था। ट्रक के प्रवेश करते ही वहां मौजूद कुछ प्रत्याशियों और समर्थकों ने आपत्ति जताई और हंगामा शुरू कर दिया।सूत्रों के मुताबिक, ट्रक देर रात करीब 2 बजे मतगणना परिसर में घुसा। इसी दौरान अचानक CCTV कैमरों की फीड बंद हो गई, जिससे संदेह और गहरा गया।

प्रत्याशियों ने सवाल उठाया कि आखिर ट्रक को इतनी रात में स्ट्रॉन्ग रूम तक घुसने की अनुमति किसने दी और ट्रक चालक को सामने लाए बिना तुरंत क्यों भगा दिया गया?मौके पर पहुंचे कई प्रत्याशी और उनके एजेंट पूरी रात परिसर में डटे रहे और पारदर्शिता की मांग की। सुबह प्रशासन ने बताया कि ट्रक में केवल खाली बक्से थे, जो मतगणना व्यवस्था से संबंधित सामग्री के लिए लाए गए थे।हालांकि, प्रत्याशियों का कहना है कि CCTV फीड बंद होना, ट्रक का देर रात प्रवेश, और ट्रक चालक को गायब कर देना — ये सभी बातें गंभीर संदेह पैदा करती हैं।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मतगणना स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भारी पुलिस बल तैनात है। चुनाव अधिकारियों ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है।निर्वाची पदाधिकारी चेनारी-सह-एडीएम से इस पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण मांगा गया है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि “पूरा CCTV फुटेज जांच के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।”



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post