इंटरनेट पर फैंस मृदुल तिवारी के मिड वीक एविक्शन से सदमे में पूरा घर सन्न, सोशल मीडिया पर उमड़ा रिएक्शनरियलिटी शो से मृदुल तिवारी के अचानक मिड वीक एविक्शन की खबर ने फैंस को झटका दे दिया है। शो में मजबूत दावेदार माने जा रहे मृदुल के बाहर होने से न सिर्फ दर्शक, बल्कि घर के बाकी कंटेस्टेंट भी हैरान रह गए।
एविक्शन की घोषणा होते ही शो के अंदर सन्नाटा छा गया। कई कंटेस्टेंट की आंखों में आंसू नजर आए। वहीं, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। फैंस ने लिखा कि “मृदुल के बिना शो अधूरा है”सूत्रों के मुताबिक, मृदुल तिवारी को कम वोट मिलने के कारण बाहर होना पड़ा, हालांकि दर्शक इसे ‘अनफेयर डिसीजन’ बता रहे हैं।
Tags
Trending

