भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 9 बजे होगा। हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद कोलकाता पुलिस ने स्टेडियम और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी।साउथ अफ्रीका की टीम इस बार टेम्बा बावुमा की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। बावुमा ने बतौर कप्तान अब तक खेले गए 10 टेस्ट में 9 जीत और एक ड्रॉ दर्ज किया।
हालांकि, भारत में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड कमजोर रहा है—टीम को यहां पिछले 15 सालों से एक भी टेस्ट जीत नहीं मिली। आखिरी बार 2010 में साउथ अफ्रीका ने भारत में जीत दर्ज की थी। इसके बाद खेले गए 8 मैचों में से 7 भारत ने जीते और एक ड्रॉ रहा।वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि के करीब हैं। वे इस साल 1000 टेस्ट रन पूरे करने से मात्र 21 रन दूर हैं। गिल ने इस साल अब तक 8 टेस्ट मैचों में 5 शतक जड़ते हुए 979 रन बनाए।दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला सीरीज के नतीजे के साथ-साथ कप्तान गिल के व्यक्तिगत रिकॉर्ड और भारत की घरेलू वर्चस्व की परीक्षा भी साबित होगा।

