बिजली बिल राहत योजना 2025-26 शुरू, वाराणसी के लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगा बड़ा फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पावर कॉर्पोरेशन द्वारा शुरू की जा रही “बिजली बिल राहत योजना 2025–26 (ओटीएस योजना)” का लाभ वाराणसी जिले के लगभग 2.60 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा। यह योजना 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में लागू रहेगी। योजना के तहत नेवर पेड और लांग अनपेड श्रेणी के घरेलू (LMV-1, 2 kW तक) तथा वाणिज्यिक (LMV-2, 1 kW तक) उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज के साथ-साथ 25% तक मूल राशि में भी छूट प्रदान करने का अवसर दिया गया है। पहली बार उपभोक्ताओं को मूल धन में यह विशेष छूट दी जा रही है।

एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पहले चरण में 25%, दूसरे में 20%, और तीसरे चरण में 15% की छूट मिलेगी। वहीं जो उपभोक्ता तुरंत पूरी राशि जमा नहीं कर सकते, वे ₹500 या ₹750 की मासिक किस्त जमा करके भी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, विद्युत चोरी से संबंधित 10,602 मामलों में अंतिम निर्धारण राशि जमा करने पर 50% तक की छूट भी उपलब्ध होगी।मुख्य अभियंता (वितरण) राकेश कुमार के अनुसार, जिले में घरेलू और वाणिज्यिक श्रेणी के कुल 2.60 लाख उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। उपभोक्ता अपने नजदीकी खंड/उपखंड कार्यालय, कैश काउंटर, जनसेवा केंद्र, फिनटेक एजेंसी, विद्युत सखी, मीटर रीडर, UPPCL Consumer App तथा विभागीय वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।अभियंता ने बताया कि यह योजना उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ कम करने और बकाया की आसान वसूली सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post