आधुनिक हिन्दी पत्रकारिता के जनक पं. दिनेश दत्त झा की स्मृति में सम्मान समारोह

पराड़कर भवन में शनिवार को सम्पादकाचार्य पं. दिनेश दत्त झा स्मृति सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश और नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया। समारोह की अध्यक्षता डा. अत्रि भारद्वाज ने की और मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चक्रवर्ती उपस्थित रहे। 

इस दौरान पं. झा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई पत्रकारों को सम्पादकाचार्य पं. दिनेश दत्त झा सजग प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया, जिनमें चन्दन रूपानी, नवीन पाण्डेय, विकास सिंह, अमन मंसूर आलम, अभिषेक मिश्र, सुजीत पटेल, अनुज सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव और पंकज सिंह डबलू शामिल रहे ।

मुख्य अतिथि सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि पं. दिनेश दत्त झा निर्भीक, सिद्धांतनिष्ठ और आधुनिक पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे, जिन्होंने भाषा की शुद्धता और पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा की। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गौतम कुमार झा ने किया, जबकि स्वागत एडवोकेट निरसन कुमार झा और धन्यवाद ज्ञापन नंद कुमार सिंह ने किया।






Post a Comment

Previous Post Next Post