कमलापति त्रिपाठी कॉलोनी में बंदरों का बढ़ता आतंक, निवासियों ने मांगी त्वरित कार्रवाई

औरंगाबाद स्थित कमलापति त्रिपाठी कॉलोनी में पिछले कुछ महीनों से बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदरों के झुंड आए दिन घरों की छतों, गलियों और दुकानों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो गया है।कॉलोनी की निवासी निर्मला पांडेय ने बताया कि बंदर न केवल घरों से सामान उठा ले जाते हैं बल्कि राह चलते महिलाओं और बच्चों पर भी हमला कर देते हैं। उन्होंने कहा कि  बंदरों ने उनके घर के बाहर सूख रहे कपड़े फाड़ डाले, वहीं कई बार मोबाइल और पर्स तक छीनने की घटनाएं हो चुकी हैं।

निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कॉलोनी में मंकी-कैचर टीम को तत्काल भेजा जाए, साथ ही बंदरों के भोजन के खुले स्रोतों — जैसे मंदिरों, दुकानों और कूड़ा स्थलों — की पहचान कर उन्हें नियंत्रित किया जाए। 

साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के समन्वय से बंदरों के स्थानांतरण या नसबंदी जैसी दीर्घकालिक योजना बनाई जाए, जिससे मानव-बंदर संघर्ष पर स्थायी रोक लग सके। लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही प्रभावी कदम उठाकर इस समस्या से उन्हें राहत दिलाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post