लहरतारा में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, गोली लगने से आसिफ घायल, साथी जीशान गिरफ्तार

शनिवार देर रात लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पुलिस और जहरखुरानी व टप्पेबाजी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश आसिफ के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसका साथी जीशान मौके से भागने की कोशिश में पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ा गया।पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक असलहा, कारतूस, इस्तेमाल की गई गोली, सोने की ज्वेलरी और कमर के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश आसिफ ऑटो चलाकर महिलाओं को उसमें बैठाता था और साथी जीशान के साथ मिलकर जहरखुरानी व लूटपाट की वारदात करता था। एक दिन पहले भी दोनों ने बनारस रेलवे स्टेशन से एक महिला को निशाना बनाने की कोशिश की थी।

शनिवार रात लहरतारा क्षेत्र में दोनों की मौजूदगी की सूचना पर सिगरा थाना पुलिस और रोडवेज चौकी की टीम ने चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर बदमाश ऑटो लेकर भागने लगे और डीआरएम ऑफिस के पास पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आसिफ के पैर में लगी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।घटना की जानकारी पर एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। जांच में पता चला कि दोनों बदमाश बिजनौर जिले के रहने वाले हैं और वाराणसी समेत आसपास के जिलों में जहरखुरानी, टप्पेबाजी व अन्य अपराधों में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ सिगरा थाना क्षेत्र में गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post