तेलियाबाग में गोटूल इंडिया गोंड जागरूकता शिविर व मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित

तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में गोटूल इंडिया गोंड जागरूकता शिविर एवं गोंड मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ, वाराणसी की ओर से किया गया।इस अवसर पर गोंड समाज के सैकड़ों लोग एकत्र हुए। समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों के बीच आपसी परिचय कराया गया तथा युवाओं को शिक्षा और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय गौड़, डॉ. संजय कुमार गौड़, मनोज गौड़, दिनेश गौड़ सहित विभिन्न प्रांतों से आए गोंड समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post