हथिनीकुंड बैराज पर चलती XUV में आग, धमाके से दहशत

हरियाणा के यमुनानगर में शनिवार सुबह हथिनीकुंड बैराज पर एक महिंद्रा 300 XUV में अचानक आग लगने और उसके बाद धमाका होने से हड़कंप मच गया। चलती गाड़ी के बोनट से धुआं उठता देख सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने चालक को तुरंत सतर्क किया। उसकी सजगता से गाड़ी चालक तयैब और उनकी भाभी नसीमा समय रहते बाहर निकल आए और बड़ी दुर्घटना से बच गए।

घटना सुबह लगभग 9:30 बजे की है। यूपी के पठलोकर गांव के रहने वाले तयैब अपनी भाभी नसीमा के साथ हरियाणा के गांव मालीमाजरा में एक शादी समारोह में जा रहे थे। जैसे ही वे यमुना नदी पर बने हथिनीकुंड बैराज पहुंचे, बाइक सवार युवक ने उन्हें गाड़ी रोकने का संकेत दिया।गाड़ी रुकते ही बोनट से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। तयैब और नसीमा तुरंत बाहर आ गए। बाइक सवार युवक ने बोनट और बंपर खोला तो अंदर से अचानक तेज लपटें बाहर निकलीं। आसपास मौजूद लोग घबराकर दूर हट गए। कुछ ही सेकंड बाद डीजल टैंक तक आग पहुंचते ही जोरदार धमाका हुआ।धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post