बांके बिहारी मंदिर की हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया। जारी आदेश के अनुसार शनिवार से जगमोहन (गर्भगृह के आगे के क्षेत्र) में बाईं और दाईं ओर किसी भी दर्शनार्थी के जाने पर रोक लगा दी गई। कमेटी का कहना है कि कई लोग रेलिंग से लटककर दर्शन करते हैं, जिससे अव्यवस्था फैलती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।कमेटी ने यह भी निर्देश दिया है कि सदस्य दिनेश गोस्वामी के मौखिक आदेश पर लगाए गए गणेश मंदिर के गेट के ताले को तुरंत हटाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में अनावश्यक बाधा न हो।
हाई पावर्ड कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार और सदस्य (सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) मुकेश मिश्रा ने शुक्रवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था सुधार के लिए कमेटी पहले भी कई निर्देश जारी कर चुकी है।कमेटी का आरोप है कि सेवादार और गोस्वामी निर्देशों पर सकारात्मक सहयोग नहीं कर रहे, जबकि बार-बार अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया गया।कमेटी ने स्पष्ट किया है कि मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम आगे भी जारी रहेंगे। नई व्यवस्था शनिवार से लागू होगी और सभी संबंधित लोगों को इसका पालन करना होगा।

