महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। शाम 6:42 बजे फ्लाईओवर पर कार चला रहे एक शख्स को अचानक हार्टअटैक आ गया, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे वाहनों से टकरा गई और पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं।पूरा हादसा फ्लाईओवर के पास एक इमारत पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।
वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाईओवर पर तेज ट्रैफिक चल रहा था। तभी तेज रफ्तार कार अचानक कई बाइक सवारों और अन्य वाहनों को जोरदार टक्कर मारती है और बुरी तरह पलट जाती है।सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखाई देता है कि टक्कर के दौरान एक बाइक सवार हवा में कई फीट उछलकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरता है। हादसा इतना भयावह था कि वहां मौजूद लोग कुछ क्षणों के लिए स्तब्ध रह गए। हालांकि सड़क से गुजर रहे कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई।हादसे के तुरंत बाद फ्लाईओवर और नीचे सड़क दोनों जगह लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने कार चालक के हार्टअटैक की पुष्टि की है और घटना की आगे की जांच जारी है।

