उत्तर प्रदेश में मौसम अचानक करवट ले चुका है। सोमवार सुबह से कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जबकि बरेली में स्थिति सबसे खराब दिखी जहां दृश्यता शून्य पर पहुंच गई। इसके चलते सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। ठंडी हवाओं ने असर दिखाना शुरू कर दिया है और इस सप्ताह प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। सुबह-शाम में घना कोहरा बना रहेगा, जिससे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Tags
Trending

