वाराणसी के चौबेपुर स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में 25 और 26 नवंबर को समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव, विहंगम योग संत समाज का 102वां वार्षिकोत्सव और 25,000 कुण्डीय महायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम में एक से सवा लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, जिसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी।सोमवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा ने कार्यक्रम स्थल का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने यज्ञ-कुंडों, पंडाल, पार्किंग एरिया, प्रवेश व निकास मार्ग, सड़क मार्गों और श्रद्धालुओं की आवाजाही से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण प्रणाली, यातायात डायवर्जन, ड्रोन व सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन प्रबंधन, खोया-पाया केंद्र, चिकित्सा आपातकालीन सुविधा, आपदा-प्रबंधन और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।अपर पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई करने, भीड़ के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने देने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। पुलिस-प्रशासन का दावा है कि कार्यक्रम के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू और सुरक्षित व्यवस्था प्रदान की जाएगी।

